सिटी रिपोर्टर
खरड़ : नगर पंचायत घडुआं के आज हुये पहले चुनाव में वार्ड नंबर 1 से पार्षद मनमीत कौर को सर्व सम्मति से नगर पंचायत घडुआं का प्रधान चुन लिया गया जबकि वार्ड नंबर 4 से पार्षद हरप्रीत सिंह भंडारी को सीनीयर उप प्रधान, वार्ड नंबर 9 से पार्षद सुखजीत कौर को उप प्रधान चुना गया। पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुुंडियां ने चुनाव के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुये कहा कि एतिहासिक गांव घडुआं को बड़े शहरों की तर्ज पर विकासशील नगर बनाया जायेगा और इसके लिये जो भी जरूरी ग्रांट की जरूरत होगी, वह पंजाब सरकार द्वारा प्राथमिकता के आधार पर जारी की जायेगी। विधान सभा हल्का श्री चमकौर साहिब के विधायक डाक्टर चरणजीत सिंह ने कहा कि नगर घडुआं गुरूओं और महाभारत के योद्वाओं पांडवो की चरण स्पर्श धरती है जिसके चलते इस नगर को टूरिज्म के तौर पर विकसित किया जायेगा। उन्होनें आगे बताया कि नगर पंचायत के दफतर के लिये डेढ एकड़ जमीन की निशानदेही कर ली गई है और बहुत जल्दी नगर पंचायत घडुआं के पार्षदों और स्टाफ के लिये एक शानदार बिल्ंिडग तैयार करवाई जायेगी। उन्होनें कहा कि इसके अलावा गांव की सबसे बड़ी समस्या गांव में गंदे पानी की निकासी की है, जिस सबंधी सीवरेज का उचित प्रबंध किया जायेगा और अन्य विकास कार्यो को भी नगर पंचायत घडुआं के सहयोग से करवाया जायेगा। इस अवसर पर नई बनीं प्रधान मनमीत कौर ने हल्का विधायक तथा समूह पार्षदों का धन्यवाद करते हुये कहा कि वह नगर घडुआं के चहुंमुखी विकास के लिये सब को साथ लेकर चलेगें और बकाया रहते विकास कार्यो को पूरा करवाया जायेगा। इस अवसर पर सीनीयर उप प्रधान हरप्रीत सिंह भंडारी ने भी नगर घडुआं के विकास के लिये हर प्रकार का सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर एसडीएम खरड़ गुरमंदर सिंह द्वारा समूह पार्षदों को शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर तहसीलदार खरड़ जसविंदर सिंह, डीएसपी खरड़ कर्ण सिंह संधू, नगर पंचायत घडुआं के कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार, जगतार सिंह घडुआं, ब्लाक प्रधान मनदीप सिंह,मार्किट कमेटी श्री चमकौर साहिब के चेयरमेंन सिकंदर सिंह सहेड़ी, कुलदीप सिंह खेड़ी, आम आदमी पार्टी एससी विंग जिला रूपनगर के प्रधान नवदीप ङ्क्षसह टोनी तथा डाक्टर रोबिन के अलावा अमृतपाल सिंह, जसविंदर कौर, रीया, मनप्रीत सिंह, जसविंदर कौर, नरिंदर सिंह, गगनप्रीत सिंह, इंद्रजीत सिंह समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।