सिटी रिपोर्टर
खरड़ : दी रैवन्यू पटवार यूनियन जिला मोहाली द्वारा यूनियन का नये साल सबंधी तैयार करवाया गया कैलेंडर जिला साहिबजादा अजीत सिंह नगर के डिप्टी कमीशनर आशिका जैन द्वारा रिलीज किया गया। यूनियन के जिला प्रधान सौरव शुक्ला तथा तहसील खरड़ के प्रधान जगतार सिंह ने बताया कि कैलेंडर रिलीज करवाने के बाद एडीजी जनरल समेत अन्य उच्च अधिकारियों और जिले के समूह कानूनगो और पटवारियों को भी कैलेंडर की कापियां दी गई है। इस अवसर पर यूनियन पंजाब के उप प्रधान राजीव कुमार, गुरजोत सिंह, भूपिंदर सेखों, मनदीप कौर, जसप्रीत कौर तथा हितेष ठाकुर समेत अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे।