WTC: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का रोमांच लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन WTC प्वाइंट टेबल में बदलाव देखने को मिल रहा है। बीते रोज श्रीलंका को हराकर साउथ अफ्रीका WTC प्वाइंट टेबल में नंबर वन पर पहुंच गई है। इसके साथ ही WTC के फाइनल में खेलने की उनके चांस लगभग पक्के हो गए हैं। क्योंकि साउथ अफ्रीका को अब दो टेस्ट मैच खेलने हैं। दोनों की टेस्ट मैच उन्हें अपने ही घर में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने हैं और यदि वह इस सीरीज को जीत लेती है और WTC फाइनल में उनकी टिकट पक्की हो गई है।
टीम को इस मुकाम तक पहुंचाने में सबसे बड़ा हाथ है कप्तान टेम्बा बावुमा का। बता दें कि साउथ अफ्रीका ने टेम्बा बावुमा की कप्तानी में अभी तक एक भी टेस्ट मैच नहीं हारा है। बावुमा की कप्तानी में टीम ने अब तक कुल 7 टेस्ट मैच खेले हैं और इनमें से टीम को 6 मैचों में जीत मिली है और एक मैच टाई हुआ है। इस तरह बावुमा ने बतौर कप्तान एक भी टेस्ट नहीं गंवाया है। इतना ही नहीं कप्तानी के साथ साथ बावुमा का बैटिंग रिकॉर्ड भी गजब का रहा है। बतौर कप्तान उन्होंने 7 टेस्ट मैचों की 12 पारियों में 57.45 की औसत से 632 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 172 रनों का रहा है।
वहीं, बात अगर तेम्बा बावुमा के अंतरराषट्रीय करियर की करें तो बावुमा अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 61 टेस्ट, 42 वनडे और 36 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल हैं। टेस्ट की 105 पारियों में उन्होंने 37.27 की औसत से 3429 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 24 अर्धशतक निकल चुके हैं, जिसमें हाई स्कोर 172 रनों का रहा है। इसके अलावा वनडे की 41 पारियों में उन्होंने 44.75 की औसत से 1611 रन स्कोर कर लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 4 अर्धशतक लगाए, जिसमें हाई स्कोर 144 रनों का रहा। बाकी टी20 इंटरनेशनल की 35 पारियों में बावुमा के बल्ले से 670 रन निकल चुके हैं।