होशियारपुर : माता चिंतपूर्णी नेशनल हाईवे पर सुबह-सुबह 7.30 के करीब माता चिंतपूर्णी दरबार हिमाचल से माथा टेककर लौट रहे दोस्तों के साथ गांव आदमवाल में भयानक हादसा हो गया। हादसा इतना भयानक था कि वाहन सड़क किनारे नाले में जा गिरा। सौभाग्य से, वाहन के एयरबैग खुल गए, जिससे चालक सहित कार में सवार तीन दोस्तों की जान बच गई।
घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों व वाहन चालकों ने बताया कि आदमवाल गांव में सड़क के ठीक बगल में नहरनुमा नाले के बारे में कोई चेतावनी बोर्ड नहीं लगा है और न ही इस नाले के किनारे कोई रिफ्लेक्टर या स्लैब है। गांव आदम बाड़ के निवासियों ने बताया कि इस नाले के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं और कोहरे के दिनों में गांव के लोग खुद बारी-बारी से इस नाले के किनारे खड़े होकर वाहनों को इस नाले के बारे में सचेत करते हैं।
लोगों ने प्रशासन पर भी रोष जताते हुए कहा कि इस सड़क पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन प्रशासन मूकदर्शक बनकर सब कुछ देख रहा है। लोगों ने मांग की है कि इस सड़क के किनारे नालियों व गहरे स्थानों की या तो मरम्मत की जाए या फिर वहां चेतावनी बोर्ड व रिफ्लेक्टर लगाए जाएं। लोगों ने यह भी कहा कि जब कोई वी.आई.पी. ने इस स्थान से गुजरना हो तो सड़क की अस्थायी रूप से मरम्मत और सफाई की जाती है। लेकिन यह सड़क आम जनता और राहगीरों के लिए लावारिस छोड़ दी गई है।