सिटी रिपोर्टर
खरड़ शहर को जिला फतेहगढ़ साहिब से मिलाने वाली खरड़ गडांगा रोड़ (रंधावा रोड़) की हालत बेहद खस्ता हो गई है। सड़क पर बड़े बड़े खड्ड़े हो जाने के कारण आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हो रही है। इस सड़क का अधिकतर हिस्सा विधान सभा हल्का श्री चमकौर साहिब के अधीन आता है और इस सड़क पर तीन दर्जन से अधिक गांव और जिला फतेहगढ़ साहिब के गांवो के निवासियों, विद्यार्थियों, सरकारी कर्मचारियों और रोजाना अपने काम धंधे के लिये खरड़ शहर, मोहाली तथा चण्डीगढ़ समेत अन्य शहरों में आना जाना पड़ता है। राज्य में पिछली कांग्रेस सरकार के समय जब चरणजीत सिंह चन्नीं कैबिनेट मंत्री थे तो उन्होनें इस सड़क को 10 फुट से 18 फुट चौड़ा करने करवा दिया था। इस सड़क के चौड़ा हो जाने के कारण क्षेत्र को आवाजाही में बड़ी राहत मिली थी। सरकार बदलने के बाद सता में आई आप सरकार के तीन साल का समय पूरा हो जाने तक भी इस सड़क की रिपेयर नही हो सकी है। तहसील खरड़ के गांव बजहेड़ी के एक निवासी द्वारा समाज सेवा के तौर पर इस सड़क में पड़े बड़े बड़े खड्डों में प्रीमिक्स आदि डलवा कर लोगों को बड़ी राहत दी थी परंतु अब इस सड़क में फिर बड़े बड़े खड्डे हो गये हैं और क्षेत्रवासी सरकार की कार्यप्रणाली को कोस रहे हैं। गांव सिंबलमाजरा के पूर्व सरपंच सर्बजीत सिंह ढींढसा, समाज सेवक अमनदीप सिंह, परमिंदर सिंह, हरप्रीत सिंह, प्रितपाल सिंह, भूपिंदर सिंह, बलबीर सिंह, मनप्रीत सिंह, गुरदीप सिंह तथा अमरजीत सिंह समेत बड़ी सं या में क्षेत्रवासियों नें सरकार से इस सड़क की प्राथमिकता के आधार पर रिपेयर करवाने की मांग की है।