सिटी रिपोर्टर
खरड़ : केन्द्र सरकार द्वारा चण्डीगढ़ में पंजाब के राज्यपाल कंमयूटी के प्रशासनिक के सलाहकार के पद् को मुख्य सचिव में बदलने के फैसले की निंदा करते हुये रणजीत सिंह गिल हल्का इंचार्ज खरड़ ने कहा कि संविधान के अनुसार मुख्य सचिव केवल राज्यों के साथ सबंधित होते है जबकि चण्डीगढ़ स्पष्ट तौर पर पंजाब का हिस्सा है। उन्होनें कहा कि केन्द्र सरकार का यह बिल्कुल गलत फैसला है और सरकार इसे तुरंत वापिस ले। उन्होनें कहा कि चण्डीगढ़ पंजाब की राजधानी है और राजधानी में कभी भी अलग चीफ सैक्रेटरी नही लग सकता है। उन्होनें कहा कि सरकार को चाहिये कि चण्डीगढ़ को पंजाब के हवाले कर दिया जाये और इस मामले में हमेशा के लिये हल किया जाये। राणा गिल ने सभी राजनीतिक पार्टियों को इसके विरोध में खड़ा होने की अपील करते हुये पंजाब भाजपा के समूह नेताओं से मांग की कि वह केन्द्र सरकार के इस फैसले को वापिस लेने का दबाव बनायें क्योंकि यह फैसला पंजाबी विरोधी फैसला हो सकता है।