सिटी रिपोर्टर
खरड़ : गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी बोर्ड के कमीशनर द्वारा जारी की गई हिदायतों अनुसार शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी बोर्ड के चुनाव के लिये हल्का-119 खरड़ की वोटर सूची की प्रकाशना कर दी गई है। वोटर सूचियों सबंधी दावे और एतराज 24 जनवरी 2025 तक प्राप्त किये जायेगें। यह जानकारी देते हुये रिवाईजिंग अथारिटी अफसर 119 हल्का खरड़-कम- उप मंडल मैजिस्ट्रेट खरड़ गुरमंदर सिंह ने बताया कि मान्नीय कमीशनर गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी बोर्ड द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार प्रकाशित की गई वोटर सूची तहसीलदार खरड़, नायब तहसीलदार माजरी, कार्यकारी अधिकारी नगर कौंसिल खरड़, नया गांव तथा घडुआं को भेज दी गई हैं और उन्हें हिदायतें जारी की गई हैं कि वह अपने अपने अधीन आते क्षेत्र में वोटर सूचियों की कापियां आम जनता को दिखायें और एतराज और दावे निर्धारित तिथि तक प्राप्त करें। उन्होनें यह भी स्पष्ट किया कि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी बोर्ड के कमीशनर द्वारा जारी की गई हिदायतों के अनुसार रोजाना प्राप्त किये जाने वाले दावे और एतराज उनके कार्यालय को पूरी रिपोर्ट सहित भेजे जायें। दावे और एतराज जो प्राप्त होगें, उनका 5 फरवरी को निपटारा कर दिया जायेगा। उन्होनें बताया कि शिरोमणि गुरूद्वारा कमेटी बोर्ड के हल्का खरड़-119 में कुल 29118 वोटर बनें हैं और इस हल्के में 61 पोलिंग बूथ होगें।