सिटी रिपोर्टर
खरड़: खरड़ तहसील के गांव त्रिपड़ी के निवासियों द्वारा दशमेश पिता श्री गुरू गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादों तथा माता गुज्जर कौर जी की शहादत को समर्पित चाय और ब्रैड पकौड़ों का लंगर लगाया गया। शिरोमणि अकाली दल के संगठन सचिव कुलवंत सिंह त्रिपड़ी ने कहा कि शहीद बाबा जोरावर सिंह, शहीद बाबा फतेह सिंह तथा माता गुज्जर कौर जी की शहादत को भुलाया नही जा सकता। उन्होनें कहा कि हर साल लाखों की संख्या में श्रद्वालु पवित्र धरती श्री फतेहगढ़ साहिब में नतमस्तक होने के लिये देश विदेश के आते हैं। उन्होनें बताया कि गांव त्रिपड़ी के निवासियों द्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब जाने वाली संगत के लिये लंगर लगाया जाता है। इस अवसर पर कुलवंत सिंह सरपंच त्रिपड़ी, कमल खटड़ा, परविंदर सिंह, हरभजन सिंह, मनदीप सिंह, हरदर्शन सिंह खटड़ा, हरप्रीत सिंह खटड़ा, कमल शेरगिल, हर्ष, जश्र तथा विक्रम समेत बड़ी संख्या में नौजवान उपस्थित थे।