चंडीगढ़ : "ओम साइंटिफिक एस्ट्रोलॉजी एंड वास्तु रिसर्च सेंटर के संस्थापक श्रीमति गुरप्रीत बक्शी और अंग्रेज बक्शी ने पहला महा ज्योतिष सम्मेलन और पुरस्कार सेमिनार" आयोजित किया। इस सेमिनार का उद्देश्य ज्योतिष, वास्तु शास्त्र और मानव जीवन पर इनके प्रभाव के बारे में जागरूकता बढ़ाना था। सेमिनार में देश भर 200 से ज्यादा ज्योतिषगणों ने भाग लिया। मुख्य वक्ता के रूप में गुरुदेव जी. डी वशिष्ठ, अनिल वत्स, अक्षय शर्मा, ब्रिज मोहन शेखारी, रोहित पंत, राज कुमार द्विवेदी और बहुत से प्रवक्ताओ ने अपने ज्ञान से सब को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं इस दौरान आयोजको द्वारा ज्योतिष के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए विख्यात हस्तरेखा और फेस रीडर आचार्य नवदीप मदान को विशेष शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य ज्योतिष को घर-घर में पहुंचाना और ज्योतिष के प्रति फैल रही भ्रांतियों को दूर करना भी था और साथ ही ज्योतिष क्षेत्र में अपना अमूल्य योगदान देने वाले जोशिताचार्य का सम्मान करना भी था
ओम साइंटिफिक एस्ट्रोलॉजी एंड वास्तु रिसर्च सेंटर के इस ऐतिहासिक सेमिनार ने यह साबित कर दिया कि इन पारंपरिक शास्त्रों का आधुनिक विज्ञान और अनुसंधान से गहरा संबंध है, जो जीवन को और अधिक सकारात्मक दिशा में मजबूत करता है।