नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पानीपत से एलआईसी बीमा सखी योजना को लॉन्च कर दिया। इस दौरान पीएम के साथ केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल समेत तीन केंद्रीय मंत्री भी पहुंचे। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है।
यह योजना के तहत महिलाओं को एलआईसी एजेंट बनने की ट्रेनिंग दी जाएगी। इस दौरान हर महीने पांच हजार से सात हजार रुपए भी दिए जाएंगे। साथ ही पॉलिसी कराने पर कमीशन भी दी जाएगी। इस योजना में कोई भी 10वीं पास महिला अप्लाई कर सकती है।