सिरसा : आरबीआई लोकपाल कार्यालय, नई दिल्ली द्वारा सिरसा में सुरक्षित बैंकिंग प्रथाओं से सम्बंधित जानकारी प्रदान करने हेतु एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सुचित्रा मौर्य आरबीआई लोकपाल तथा सिम्मी एस कक्कड़, उप-लोकपाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में उपस्थित व्यक्तियों को रिजर्व बैंक, एकीकृत लोकपाल योजना, 2021 तथा वित्तीय धोखाधड़ी से बचने के उपायों की विस्तार से जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में उपस्थित व्यक्तियों की शिकायतें/प्रश्न भी सुने गए एवं उन्हें आरबीआई के सी एम एस पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने की प्रकिया भी समझाई गई। कार्यक्रम का आयोजन पंजाब नैशनल बैंक तथा सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के सहयोग से किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में लगभग 250 व्यक्ति सम्मिलित हुए तथा उन्हें जागरूकता पुस्तिकाएं भी वितरित की गई। सभी उपस्थित व्यक्तियों द्वारा आरबीआई लोकपाल कार्यालय, नई दिल्ली की इस पहल की बहुत सराहना की गई।