नई दिल्ली – रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु के पूर्व ऑलराउंडर परवेज रसूल ने इंडियन प्रीमियर लीग और ढाका लीग की तुलना करते हुए हैरतअंगेज दावा किया है। परवेज ढाका लीग को आईपीएल से कठिन मानते हैं। उन्होंने इसकी वजह ‘प्रेशर के पहाड़’ को करार दिया। परवेज का कहना है कि आईपीएल में कॉन्ट्रैक्ट मिलने के बाद ज्यादा टेंशन नहीं रहती, लेकिन ढाका लीग में दो मैचों में कहानी खत्म हो सकती है। परवेज ने आखिरी आईपीएल मैच 2016 में खेला था। वह आरसीबी के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद और पुण वॉरियर्स में भी रह चुके हैं। परवेज ने कहा, मैंने बांग्लादेश में पांच साल ढाका लीग खेली है। मैं ढाका लीग को आईपीएल से कठिन मानता हूं। दरअसल, आईपीएल में आपको कॉन्ट्रैक्ट मिलता है।
आप सिलेक्ट होने के बाद खेलें या नहीं, लेकिन आपके पास कॉन्ट्रैक्ट रहता है। अगर आप अच्छा करते हो तो टीम में रहते हो, लेकिन एक-दो मैच खराब होने पर ड्रॉप कर दिया जाता है। हालांकि, आप आईपीएल में टीम के साथ बरकरार रहते हैं। उन्होंने आगे कहा, लेकिन जब ढाका लीग में खेलते हैं, तो उसमें बहुत ज्यादा प्रेशर रहता है। ढाका लीग में सिर्फ दो मैच का कॉन्ट्रैक्ट मिलता है और फिर टीम को तय करना पड़ता है। अगर आप दो मैचों में अच्छा करते तो आपको रखा जाता है। अगर नहीं तो तीसरे मैच में चांस नहीं मिलता।