काबुल: अफगानिस्तान के जलालाबाद में भारतीय दूतावास के स्थानीय अफगान कर्मचारियों की गाड़ी पर हमला किया गया। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक इस हमले में कम से कम तीन कर्मचारियों की मौत हो गई। इसके अलावा एक शख्स घायल भी हुआ है। अज्ञात बंदूकधारियों ने यह हमला कर्मचारियों को लेकर जा रही गाड़ी पर किया। ऐसा माना जा रहा है कि यह टारगेट किलिंग है, लेकिन अभी तक किसी भी ग्रुप ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश जारी है।
उधर, भारत सरकार स्थिति पर नजर रख रही है। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले बताया गया है कि हमले में किसी भी भारतीय कर्मचारी की जान नहीं गई है, न ही कोई घायल हुआ है। भारतीय वाणिज्य दूतावास जलालाबाद को अफगानिस्तान में साल 2020 को सुरक्षा कारणों से असक्रिय कर दिया था। इसके बाद दूतावास को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था, लेकिन एक छोटा सा अफगान कर्मचारी दल वहां काम करने के लिए रखा गया था।
दूतावास बंद करने के बाद भी सहायता जारी
यह हमला भारतीय दूतावास की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा करता है, खासकर उस स्थिति में जब भारत ने तालिबान सरकार को मान्यता नहीं दी है। वहीं भारत ने अफगानिस्तान में अपनी सभी वाणिज्य दूतावासों को बंद करने के बावजूद मानवीय सहायता जारी रखी है। हालांकि भारत तालिबान शासन को आधिकारिक रूप से मान्यता नहीं देता है, फिर भी अफगान जनता के लिए भारत ने गेहूं और दवाइयां भेजी हैं।