गुुहला-चीका: यहां मार्केट कमेटी चीका में अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गुहला विधायक देवेंद्र हंस ने निरीक्षण किया और मंडी के आढ़तियों व व्यापारियों से उनके समक्ष आ रही समस्याओं के बारे में पूछा। मंडी के एक एक व्यापारी ने अपनी समस्याएं सुनानी शुरू की तो धीरे धीरे समस्याओं के अम्बार लगने शुरू हो गए। व्यापारियों ने मंडी में बिजली की व्यवस्था सुधारने व शौचालयों की नियमित सफाई करवाने की भी मांग की। उन्होंने पुरानी अनाज मंडी व अतिरिक्त अनाज मंडी की अलग अलग आई.डी. बनवाने की मांग की, ताकि यहां के व्यापारियों को पहले से ज्यादा सुविधाएं मिल सकें। व्यापारियों ने गेहूं व धान के सीजन के दौरान यहां पुरानी व अतिरिक्त अनाज मंडी की कमी उनके समक्ष रखते हुए आग्रह किया कि अतिरिक्त मंडी के पास नगरपालिका की 10 एकड़ खाली पड़ी भूमि में बेशक अस्थाई तौर उन्हें फसल गिराने की अनुमति दिलवाई जाए।
आढ़तियों ने सीजन के दौरान भागल में फसल गिराने वाले व्यापारियों ने मंडी में 24 घंटे बिजली देने व पीने के पानी का बड़ा बोर लगाने की मांग के साथ साथ थोड़े से कच्चे फड़ को पक्का करवाने की मांग की। आढ़तियों ने गांव बलबेहड़ा खरीद केन्द्र की शिकायत करते हुए कहा कि वहां की पंचायत ने खरीद सेंटर के लिए जगह दी हुई है परंतु लोग उस जमीन पर अपने पशु बांध लेते हैं तथा गोबर व कचरा आदि गिराते हैं नतीजतन उसकी सफाई करवाकर पक्का फड़ बनवाया जाए। आढ़तियों ने उपमंडल के गांव अरनौली मंंडी में पीने के पानी की किल्लत का मुद्दा उठाया और कहा कि वहां पीने के पानी का बोर खराब होने से गंदा पानी आ रहा है, जिससे मंडी में आने वाले व्यापारियों, किसानों व मजदूरों को खारिश की बीमारियां लग रही हैं। व्यापारियों की समस्याएं सुनकर विधायक देवेंद्र हंस ने मौके पर मौजूद मार्केट कमेटी के सचिव सतबीर राविश को सभी समस्याओं पर गौर करके उन्हें जल्द हल करवाने को कहा दिया।
इस बीच सचिव राविश ने विधायक को एक पखवाड़े में सभी समस्याएं हल करवा देने का आश्वासन दिया, जिस पर उन्होंने अपनी सहमति भी जताई। बाद विधायक ने पिछले वर्ष मार्केट कमेटी के प्रांगण में ही खुली अटल किसान मजदूर कैंटीन का दौरा भी किया, जहां कमेटी के सचिव ने विधायक को बताया कि इस कैंटीन में भोजन की थाली केवल 10 रुपए की दर पर मिलती है, जबकि बाकी के 15 रुपए का खर्चा सब्सीडी के तहत हरियाणा राज्य विपणन बोर्ड द्वारा वहन किया जा रहा है। इस पर विधायक ने स्वयं व अपने समर्थकों के 10 रुपए देकर टोकन लिए और वहीं बैठकर भोजन किया। बाद में विधायक ने पत्रकारों से बातचीत की और लापरवाह अधिकारियों को चेतावनी दी कि लोगों की समस्याएं सुनें और उनको हल करें अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई करवाई जाएगी। इस अवसर पर उनके साथ तरसेम गोयल, पार्षद दलबीर सीड़ा, राज कुमार जाखौली, मुकेश कुमार, नरेंद्र कुमार शर्मा, रुलदू नम्बरदार व सोहन लाल गर्ग आदि भी मौजूद रहे।