Monday, May 06, 2024

हरियाणा

बाबा रामदेव के जागरण में नरेश और प्रेम के भजनों पर रातभर झूमें श्रद्धालु

21 अप्रैल, 2024 04:42 PM

सिरसा,(सतीश बंसल इंसां ) श्री बाबा तारा जी कुटिया के पीछे ढाणी में श्री बाबा रामदेव जी का चौथा विशाल जागरण आयोजित किया गया। जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। सिरसा के विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल क ांडा के अनुज वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने बतौर मुख्य अतिथि पूजा अर्चना कर दीप प्रज्जवलित किया। उन्होंने आयोजको को 21 हजार रुपये की सहयोग राशि भेंट की। आयोजकों ने गोबिंद कांडा को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। रातभर श्रद्धालु बाबा रामदेव और अन्य देवी देवताओं के भजनों पर मस्ती से झूमते रहें।
वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा अपने सहयोगी लक्ष्मण गुज्जर, विजय यादव के साथ जागरण स्थल पपर पहुंचे जहां पर आयोजकों ने उनका स्वागत किया। उन्होंने पूजा अर्चना के बाद ज्योति प्रज्जवलित की। इस मौके पर भगत विनोद कुमार रामनगरिया, राजकुमार सैनी, राकेश कुमार, मोहनलाल, मैनपाल, रोहताश, अजय कुमार, राकेश भूषण, राहुल कुमार, हरिकुमार, कृष्ण कुमार, दर्शन सिंह, सुशील कुमार, मोनू सैनी, सुरेंद्र सैनी पवन कुमार, सतबीर सिंह, भुवनेश, भजनलाल, सीताराम आदि मौजूद थे। इस मौके पर श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए गोबिंद कांडा ने कहा कि रामदेव जी (बाबा रामदेव, रामसा पीर, रामदेव पीर,पीरो के पीर) का जन्म ऊंडु काशमीर (बाड़मेर)के एक राजपूत परिवार में हुआ, ये अजमालजी तंवर की संतान थे। रामदेवजी की माता का नाम मैणादे था। राव मल्लीनाथ (मारवाड़ के राठौड़ राजा) ने रामदेव जी को पोकरण की जागीर प्रदान की थी, हरजी भाटी इनके प्रमुख सहयोगी थे। डाली बाई इनकी अनन्य मेघवाल भक्त थी ।रामदेव जी ने कामडिय़ा पंथ की स्थापना की ।
उन्होंने कहा कि रामदेव जी के मेघवाल जाति के भक्तों को रिखिया कहा जाता है,ये रिखिया जो भजन करते है उन्हें ब्यावले कहा जाता है, रामदेव जी ने भैरव नमक राक्षस का अंत किया था। इनके मंदिर में इनके पगल्ये पूजे जाते हैं। रामदेव जी छुआछूत व भेदभाव मिटाने वाले देवता माने जाते हैं। ये राजस्थान के एक प्रसिद्ध लोक देवता हैं जिनकी पूजा संपूर्ण राजस्थान व गुजरात समेत कई भारतीय राज्यों में की जाती है। इनके समाधि-स्थल रामदेवरा (जैसलमेर) पर भाद्रपद माह शुक्ल पक्ष द्वितीया सेे दसमी तक भव्य मेला लगता है, जहां पर देश भर से लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस मौके पर प्रख्यात भजन गायक नरेश कुमार, प्रेम कुमार बीकानेर वालों ने रातभर बाबा रामदेव पीर की महिमा का गुणगान किया।

Have something to say? Post your comment

और हरियाणा खबरें

लार्ड शिवा कालेज के विद्यार्थी शैक्षणिक भ्रमण से लौटे

लार्ड शिवा कालेज के विद्यार्थी शैक्षणिक भ्रमण से लौटे

रिटर्निंग अधिकारी ने लघु सचिवालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया

रिटर्निंग अधिकारी ने लघु सचिवालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया

किसानों पर हुए अत्याचार को विडियो वैन के द्वारा गांव-गांव में दिखाया जाएगा‌ : लखविंद्र औलख

किसानों पर हुए अत्याचार को विडियो वैन के द्वारा गांव-गांव में दिखाया जाएगा‌ : लखविंद्र औलख

मोदी और मनोहर लाल की जोड़ी ने किया विकास का कमाल: डॉ. अशोक तंवर

मोदी और मनोहर लाल की जोड़ी ने किया विकास का कमाल: डॉ. अशोक तंवर

उपायुक्त देर रात पहुंचे अनाज मंडी, गेहूं के उठान कार्य की ली जानकारी

उपायुक्त देर रात पहुंचे अनाज मंडी, गेहूं के उठान कार्य की ली जानकारी

पुलिस अधीक्षक ने लोकसभा चुनाव के मध्य नजर सभी पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों को कड़ी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए

पुलिस अधीक्षक ने लोकसभा चुनाव के मध्य नजर सभी पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों को कड़ी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए

इनेलो प्रत्याशी ने सिरसा सब्जी मंडी में की वोटों की अपील

इनेलो प्रत्याशी ने सिरसा सब्जी मंडी में की वोटों की अपील

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पुलिस अधीक्षक ने लिया मतदान बूथों की सुरक्षा का जायजा*

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पुलिस अधीक्षक ने लिया मतदान बूथों की सुरक्षा का जायजा*

जिला पुलिस से सेवानिवृत हुए 14 पुलिसकर्मियों के सम्मान में हुआ भव्य विदाई समारोह*  ।

जिला पुलिस से सेवानिवृत हुए 14 पुलिसकर्मियों के सम्मान में हुआ भव्य विदाई समारोह* ।

लोकसभा चुनाव को लेकर  पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स द्वारा निकाला फलैग मार्च

लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स द्वारा निकाला फलैग मार्च