दुबई: तीन अक्तूबर से शुरु होने वाले आईसीसी महिला टी-20 विश्वकप लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने बुधवार को किफायती मूल्य वाले टिकटों की घोषणा की। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस ने तीन से 20 अक्तूबर तक चलने वाले टूर्नामेंट में पांच दिरहम से शुरू होने वाले टिकटों और 18 वर्ष से कम उम्र के लोगों के लिए मुफ्त प्रवेश की घोषणा की। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस ने अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) बोर्ड के सदस्य जैद अब्बास के साथ एक प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि यह प्रभावी रूप से सभी 10 टीमों के लिए घरेलू विश्व कप है और खिलाड़ी उत्साही प्रशंसकों के समर्थन का आनंद ले सकते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि टिकट केवल पांच दिरहम से उपलब्ध होंगे और 18 वर्ष से कम आयु वालों के लिए टिकट नि:शुल्क होंगे।
उन्होंने कहा कि हम आयोजन की विरासत पर ईसीबी और दुबई स्पोट्र्स काउंसिल के साथ भी काम करेंगे। हम 500 से अधिक लड़कियों को खेल में शामिल होने और क्रिकेट का पहला मजेदार अनुभव देने का मौका देने के लिए क्रियो फेस्टिवल आयोजित करेंगे। एलार्डिस ने प्रतिष्ठित बुर्ज खलीफा में टूर्नामेंट पर एक शानदार लेजर शो का एक वीडियो भी जारी किया। ईसीबी बोर्ड के सदस्य जैद अब्बास ने कहा कि वह आईसीसी और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हैं। तीन से 20 अक्तूबर तक आयोजित होने वाले 10-टीम टूर्नामेंट में 23 मैचों के बाद एक चैंपियन टीम उभर कर सामने आएगी। टूर्नामेंट के 20 लीग मैच दुबई और शारजाह में होंगे और सेमीफाइनल 17 अक्टूबर को दुबई में और 18 अक्टूबर को शारजाह में होंगे। फाइनल दुबई में खेला जाएगा।