जलियांवाला बाग हत्याकांड के जिम्मेदार ब्रिटिश अधिकारी जनरल डायर की परपोती कैरोलिन डायर ने नरसंहार के शहीदों को 'लुटेरा' कहा कि जिसके बाद करण जौहर का गुस्सा फूटा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा, "मुझे उनकी टिप्पणी पर इतना गुस्सा आया कि मेरा खून खौल उठा है। यह नरसंहार ना केवल हमारे देश में बल्कि पूरी दुनिया में सबसे जघन्य है। कैरोलिन को तुरंत माफी मांगनी चाहिए।"
कैरोलिन डायर की विवादास्पद टिप्पणी
कैरोलिन डायर ने हाल ही में राज कोहली से मुलाकात की थी, जिनके परदादा बलवंत सिंह इस नरसंहार में बच गए थे। इस मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें कैरोलिन डायर ने बलवंत सिंह को 'लुटेरा' कहा। इस बयान ने सभी को हैरान कर दिया और विवाद की शुरुआत हो गई।
करण जौहर का कड़ा विरोध
करण जौहर ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया में कहा, "कैसे कैरोलिन डायर यह कहने की हिम्मत कर सकती हैं? वह हजारों निर्दोष लोगों को लुटेरा कैसे कह सकती हैं?" करण ने यह भी कहा कि वह कैरोलिन को नहीं जानते और न ही जानना चाहते हैं। वह उनसे कभी नहीं मिलना चाहेंगे। करण जौहर का परिवार पंजाबी है और वह पहले भी बता चुके हैं कि उनकी दादी उन्हें भारत के बंटवारे के किस्से सुनाती थीं, जो उनके लिए भावनात्मक रूप से बहुत महत्वपूर्ण हैं।
शहीद ऊधम सिंह के वारिसों ने किया समर्थन
करण जौहर की कड़ी प्रतिक्रिया के बाद शहीद ऊधम सिंह के परिवार ने उनकी सराहना की। ऊधम सिंह के वारिसों- हरदियाल सिंह, मलकीत सिंह, गुरमीत सिंह और जंगीर सिंह रत्न ने कहा कि जनरल डायर की परपोती ने उनके जख्मों पर नमक छिड़क दिया है। उन्होंने यह भी मांग की कि केंद्र सरकार इस मामले को ब्रिटिश सरकार के सामने उठाए और कैरोलिन डायर से माफी दिलवाए। इसके लिए जल्द ही एक पत्र भी लिखा जाएगा।
करण जौहर की फिल्म 'केसरी' का आ रहा है दूसरा भाग
उल्लेखनीय है कि करण जौहर 2019 की हिट फिल्म 'केसरी' का दूसरा भाग लेकर आ रहे हैं, जो इस विषय से जुड़ी ऐतिहासिक घटनाओं को और भी लोगों तक पहुंचाने का काम करेगा।