सिरसा : श्री कृष्णा मानव कल्याण समिति की ओर से गुरुद्वारा सिंह सभा जेजे कॉलोनी सिरसा में एक विशाल नि:शुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए संस्था के प्रधान राजेंद्र बजाज एडवोकेट ने बताया कि संस्था द्वारा संस्थापक स्वर्गीय भगवान दास बजाज की दसवीं पुण्यतिथि के अवसर पर लगाए गए नि:शुल्क मैडिकल कैंप का शुभारंभ वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डा. वीपी गोयल द्वारा किया गया। डा. गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि संस्था द्वारा स्वर्गीय भगवान दास बजाज की स्मृति में लगाया गया यह नि:शुल्क मेडिकल कैंप समाज सेवा के कार्यों में अतुल्य है। उन्होंने कहा कि संस्था के संस्थापक स्वर्गीय भगवान दास बजाज जीवन पर्यंत समाज सेवा के कार्यों में लगे रहे। संस्था प्रधान राजेंद्र बजाज एडवोकेट ने बताया कि संस्था के संस्थापक ने जो सेवा रूपी पौधा रोपित किया था, उनकी मेहनत व लग्न से वह समाज के सहयोग से आज एक वट वृक्ष का रूप धारण कर चुका है। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी वीरेंद्र अरोड़ा ने की। उन्होंने कहा कि श्री कृष्णा मानव कल्याण समिति का प्रत्येक सदस्य तन मन से समाज सेवा के कार्यों में लगा हुआ है और स्व. बजाज की स्मृति में लगाया गया नि:शुल्क कैंप सही मायने में उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है। संस्था के प्रधान ने बताया कि नि:शुल्क मैडिकल कैंप में डा. वीपी गोयल हृदय रोग विशेषज्ञ, डा. शिखा गोयल स्त्री रोग विशेषज्ञ, डा. दीपक अरोड़ा इलेक्ट्रो होम्योपैथिक विशेषज्ञ, डा. जगजीत सिंह दंत रोग विशेषज्ञ, डा. तुषार गोयल मनोरोग चिकित्सक, डा. राजेश गोदारा द्वारा आए हुए 400 मरीजों की जांच की गई और संस्था की ओर से मरीजों को नि:शुल्क दवाइयां दी गई। इस अवसर पर शुगर जांच भी नि:शुल्क की गई। मंच संचालन संस्था के उप प्रधान रणजीत सिंह टक्कर द्वारा किया गया। संस्था के कोषाध्यक्ष विनीत अरोड़ा ने आए हुए सभी मेहमानों का धन्यवाद किया और संस्था की गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस नि:शुल्क मेडिकल कैंप को सफल बनाने में विमल भाटिया, हरमेश सरीन, रविंद्र बजाज, विनोद गोयल, विनोद बंसल, सुमित कक्कड़, नरेश बजाज, सिमरत सिंह, मंत्री सिंह, राजेश, सुमन बाला, अनुराधा राघव का विशेष योगदान रहा।