नई दिल्ली। वाणिज्यिक वस्तुओं एवं सेवा क्षेत्र के निर्यात की तुलना में आयात के 29 प्रतिशत तक बढ़ने से इस वर्ष नवंबर में देश का व्यापार घाटा इसके पिछले वर्ष की इसी अवधि के 6.89 अरब डॉलर के मुकाबले करीब तीन गुना बढ़कर 19.84 अरब डॉलर पर पहुंच गया। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, नवंबर 2024 में देश का कुल निर्यात नवंबर 2023 के 61.85 अरब डॉलर के मुकाबले 9.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी लेकर 67.79 अरब डॉलर हो गया। लेकिन, इसी अवधि में कुल आयात में 27.5 प्रतिशत का इजाफा हुआ, जिससे यह 68.74 अरब डॉलर से बढ़कर 87.63 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इस तरह इस अवधि में देश का व्यापार घाटा 6.89 अरब डॉलर के मुकाबले करीब तीन गुना बढ़कर 19.84 अरब डॉलर हो गया।
आलोच्य अवधि में वाणिज्यिक वस्तुओं का निर्यात 33.75 अरब डॉलर की तुलना में 4.9 डॉलर घटकर 32.11 अरब डॉलर रह गया लेकिन आयात 55.06 अरब डॉलर के मुकाबले 27.04 प्रतिशत की छलांग लगाकर 69.95 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इसी तरह सेवा क्षेत्र का कुल निर्यात 28.11 अरब डॉलर से 26.9 प्रतिशत बढ़कर 35.67 अरब डॉलर जबकि आयात 13.68 अरब डॉलर की तुलना में 29.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 17.68 अरब डॉलर हो गया।