भाजपा ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के अनशन और स्वास्थ्य को लेकर गहरी चिंता जताई है। दरअसल, भाजपा के राष्ट्रीय किसान नेता सुखमिंदरपाल सिंह ग्रेवाल के नेतृत्व में एक वफद आज श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह से मुलाकात करने पहुंचा। इस दौरान उन्होंने डल्लेवाल के अनशन के मामले में दखल देने की मांग की। बता दें कि इससे पहले भी भाजपा नेताओं द्वारा एक पत्र के जरिए जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी रघबीर सिंह से उनका मरण व्रत तुड़वाने की अपील की थी। डल्लेवाल की बिगड़ी हालत को देख सभी चिंतित हैं।