जैसलमेर। राजस्थान में जैसलमेर जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र में शनिवार को घटी एक दुर्लभ भूगर्भीय घटना घटी, जिसके तहत एक खेत में पानी के लिए मशीन से ट्यूबवेल खोदते समय करीब 850 फुट खुदाई के बाद अचानक जमीन से पानी खुद वेग से निकलने लगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार पानी का दबाव इतना जबरदस्त है कि करीब 10 फुट ऊंची पानी की तेज बौछार निकलने लगी। ऐसा होते देख आसपास के ग्रामीण डर गए और दूर भाग गए। पानी ऐसे निकलने लगा जैसे ज्वालामुखी से लावा निकल रहा हो। लगातार तेजी से जमीन से पानी निकलने से आसपास बड़ा तालाब बन गया है। पानी का निकलना लगातार पिछले 12 घंटे से अनवरत जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जैसलमेर के मोहनगढ़ इलाके के नहरी क्षेत्र में चक 27 बीडी के तीन जोरा माइनर के पास विक्रम सिंह का खेत है। उस खेत में ट्यूबवेल की खुदाई के लिए मशीन लगाई है। पानी के लिए मशीन ने करीब 850 फुट तक खुदाई की। शनिवार को अचानक पानी तेज धार के साथ बाहर निकलने लगा। वहां ट्यूबवेल खोदने की मशीन ट्रक समेत जमीन में गिर गई। अचानक हुए हादसे में ग्रामीण दहशत में आ गए। इस दौरान फटी जमीन से अचानक भारी संख्या में पानी बाहर आने लगा। जमीन करीब 10 फुट ऊपर धार बह रही है। लोगों ने भूजल विभाग को इसकी जानकारी दी।
भूजल विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ नारायण दास इनखिया ने बताया कि जैसलमेर जिले में नहरी क्षेत्र 27 बीडी में ट्यूबवेल खोलते समय जमीन से अचानक पानी और धरती से बाहर वेग के साथ बाहर आना शुरू हो गया । यह पानी निरंतर जारी है, जिसे रोकने के लिए प्रशासनिक स्तर पर सारे प्रयास किया जा रहे हैं। हालांकि पानी लगातार 12 घण्टे से निरंतर निकल रहा है, और करीब जमीन से ऊपर 10 फीट ऊंची पानी की धार निकल रही है , इसमें और बढ़ोत्तरी होने की संभावना है, और काफी लम्बे समय तक पानी भूगर्भ से बाहर अनवरत निकलने की संभावना है।
उन्होंने बताया कि भूजल का यह अथाह प्रवाह भूगर्भ में भूविज्ञान की भाषा में आर्टिजन कंडीशन की वजह से हो सकता है। भूगर्भ में बलुआ पत्थर में कोई दबा भूजल भंडार में छिद्र होने पर भूगर्भ से अपने आप वेग से पानी निकलने लगता है। श्री इनखिया ने बताया कि यहां से निकल रहा पानी चट्टानों का जोड़ है। पानी के साथ सफेद रंग की बालू भी आ रही है। जिस तरह से पानी का बहाव देखा जा रहा है, यह काफी दिनों तक जारी रह सकता है। इसके पास नहीं जाना चाहिए। इससे कोई बड़ी घटना घटित हो सकती है। फिलहाल आसपास के क्षेत्र को खाली करवाया गया है।
इस संबंध में उप तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट मोहनगढ़ ललित चारण ने बताया कि उस क्षेत्र के आसपास के आमजन को सूचित किया है कि जहां से पानी का रिसाव हो रहा है उस क्षेत्र के 500 मीटर की परिधि में न तो कोई व्यक्ति जाए और न ही अपने पशुधन को पास में जाने दें। उन्होंने आगाह किया है कि बहता पानी या हो रही गैस के रिसाव के कारण उनके पशुधन को या व्यक्ति को नुकसान हो सकता हैं।
उन्होंने बताया कि भूगर्भ से गैस निकल रही है, जिसकी वजह से पानी उछल रहा है। अगर ट्रक को हटाया गया तो गैस का रिसाव और ज्यादा बढ़ जाएगा। फिलहाल आम सूचना जारी कर मौके को खाली करवाकर अस्थायी पुलिस चौकी लगाई जा रही है। तेल गैस कम्पनी ओएनजीसी के अधिकारियों से बातचीत की जा रही है ताकि उनकी टीम मौके पर आए तो कुछ निस्तारण हो। फिलहाल मौके पर गैस की बदबू आ रही है। गड्ढे में ट्रक फंसा है और गड्ढे से कीचड़, पानी और गैस निकल रही है।