शिमला: शिमला। हिमाचल में ईडी बनाम सीबीआई खेल में एक और रेड पड़ी है। राजधानी शिमला में प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर में सीबीआई की क्राइम ब्रांच ने दोबारा रेड मारी है। ये लगातार दूसरी बार ऐसा हुआ है। इससे पहले सीबीआई ने प्रवर्तन निदेशालय के शिमला कार्यालय के बाद आरोपी अधिकारी के घर पर चंडीगढ़ में छापेमारी की थी। इसमें करोड़ का कैश बरामद किया गया था। इसी कड़ी में ईडी की शिमला कार्यालय में रविवार सुबह 11:00 फिर से रेड पड़ी। करीब पांच घंटे चली जांच के बाद एक और बिचौलिए को गिरफ्तार किया गया है।
सीबीआई का कहना है कि ईडी के खिलाफ मिली दो शिकायतों के बाद ये कार्रवाई चल रही है। इस कार्रवाई में पकड़े गए बिचौलिए को सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे एक दिन के लिए सीबीआई की हिरासत में भेज दिया। यह पूरा मामला करीब ढाई करोड़ के रिश्वत का बताया जा रहा है। पहले की रेड में आरोपी अधिकारी भाग गया था और सीबीआई के शिकंजे में नहीं आया था।
बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय की शिमला कार्यालय में तैनात दो अधिकारी अभी लापता हैं। सीबीआई की कार्रवाई के बाद इस केस में इनकम टैक्स ने भी जांच का दायरा बढ़ा दिया है। इस पर्दाफाश के बाद प्रवर्तन निदेशालय के चंडीगढ़ और शिमला कार्यालय में अधिकारियों के धड़ाधड़ तबादले हुए हैं। जोनल ऑफिस चंडीगढ़ से जॉइंट डायरेक्टर को हेड क्वार्टर दिल्ली भेज दिया गया है। यहां नए अधिकारी की नियुक्ति हुई है।