श्री दुर्गा मंदिर सेक्टर 41ए चंडीगढ़ की समस्त कार्यकारिणी ने श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ जी को लड्डूओ का भोग और तिलक लगाकर लगाकर 5 जनवरी 2025 के लिए नव वर्ष और बाबा जी की चौकी का निमंत्रण पत्र भेंट किया। 5 जनवरी 2025 को श्री दुर्गा मंदिर कमेटी हर साल की तरह अगले वर्ष जनवरी 5, 2025, वर्ष की पहली रविवार को बाबा जी की चौकी तथा हिमाचली धाम का आयोजन कर रही है जिसमें उन्होंने आज हिमाचल महासभा पंजीकृत चंडीगढ़ को भी निमंत्रण पत्र दिया तथा इस आयोजन में सभी को परिवार सहित आने के लिए कहा। बाबा जी की चौकी का गुणगान एन. एस. कौंडल, मनजीत जसवाल और सतपाल कौंडल जी करेंगे