जर्मनी की मशहूर लग्जरी कार ब्रांड ऑडी ने साल 2024 में भारत में कुल 5,816 यूनिट्स की खुदरा बिक्री दर्ज की। ऑडी इंडिया को साल 2024 के पहले छह महीनों में सप्लाई से जुड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। हालांकि, साल के दूसरे हिस्से में सप्लाई बेहतर हुई, जिससे चौथी तिमाही में तीसरी तिमाही की तुलना में 36 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई।
ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा- "2024 की पहली छमाही में सप्लाई की समस्याएं रहीं, लेकिन हमारे ग्राहकों ने ब्रांड पर भरोसा बनाए रखा। दूसरी छमाही में सप्लाई बेहतर होने के साथ ही हमारी बिक्री में 36% की वृद्धि हुई। इस साल ऑडी ने भारत में 1,00,000 कारों की बिक्री का बड़ा मुकाम भी हासिल किया है।"
ऑडी की पुरानी कारों की बिक्री में भी शानदार वृद्धि
ऑडी के पुरानी कारों के व्यवसाय 'Audi Approved: plus' ने भी 2024 में शानदार प्रदर्शन किया। इस सेगमेंट में 32 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। कंपनी ने गुवाहाटी (नॉर्थ ईस्ट का सबसे बड़ा लग्जरी शो रूम) और मंगलुरु में नई सुविधाएं शुरू कीं। फिलहाल ऑडी के 26 शोरूम प्रमुख शहरों में हैं और कंपनी आने वाले समय में इस क्षेत्र में विस्तार की योजना बना रही है।
1,00,000 कारों का सफर और 100 दिन की खास सेलिब्रेशन
ऑडी इंडिया ने भारत में 1,00,000 कारों के सफर को पूरा करने के लिए '100 डेज ऑफ सेलिब्रेशन' अभियान शुरू किया, जिसमें ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर और लाभ दिए गए।
नई कारों की लॉन्चिंग ने ग्राहकों को लुभाया
साल 2024 में ऑडी ने Audi Q8 और Audi Q7 लॉन्च कीं, जिनकी शानदार डिजाइन और फीचर्स ने ग्राहकों को आकर्षित किया। इससे कंपनी ने लग्जरी एसयूवी सेगमेंट में अपनी पकड़ और मजबूत की।
ऑडी की मौजूदा कारों की रेंज
सेडान: Audi A4, Audi A6, Audi S5 Sportback
एसयूवी: Audi Q3, Audi Q3 Sportback, Audi Q5, Audi Q7, Audi Q8, Audi RS Q8
इलेक्ट्रिक कारें: Audi Q8 e-tron, Audi Q8 e-tron Sportback, Audi e-tron GT, Audi RS e-tron GT