चंडीगढ़ : फास्टेस्ट इंडियन मोटरसाइकिल’ बनाने वाली अल्ट्रावायलेट कंपनी ने चंडीगढ़ में अपनी नई और आधुनिक उत्पाद शृंखला का प्रदर्शन किया। पहले से ही तेरह शहरों में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा चुकी कंपनी का यह प्रदर्शन, अल्ट्रावायलेट की शानदार यात्रा में एक और महत्वपूर्ण कदम है और भारत के हर कोने में अपने ग्राहकों को बेहतरीन सेवा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
चंडीगढ़ भी अब अल्ट्रावायलेट की आधुनिक तकनीक और दमदार प्रदर्शन वाली दोपहिया गाड़ियों का अनुभव कर पाएगा, जिन्होंने पूरे देश में ग्राहकों को लुभाया है। ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के वादे के अनुरूप अल्ट्रावायलेट इसी साल चंडीगढ़ में अपना एक शानदार एक्सपीरियंस सेंटर भी खोलेगी ।
एफ 77 एमएसीएच 2 और एफ 77 सुपर स्ट्रीट एकदम नए स्तर का प्रदर्शन देती हैं, और सिर्फ 2.8 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती हैं। ये मोटरसाइकिलें 10.3 किलोवाट—घंटा बैटरी पैक से लैस हैं और 30 किलोवाट (40.2 हॉर्सपावर) की अधिकतम पावर देती है। इनमें 100 एनएम का दमदार पीक टॉर्क मिलता है। यह मात्र 2.8 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की गति पकड़ती है और 155 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक पहुंच सकती है। इसकी दमदार आइडीसी रेंज 323 किलोमीटर है। इन बाइक्स की बुकिंग कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट www.ultraviolette.com.पर शुरू हो चुकी है।
अल्ट्रावायलेट के सीईओ और सह-संस्थापक नारायण सुब्रमण्यम ने कहा कि हम गर्व से चंडीगढ़ में अपना व्यापक प्रोडक्ट पोर्टफोलियो पेश कर रहे हैं, एक ऐसा शहर जो तेजी से आर्थिक, आईटी और टेक्नोलॉजी हब के रूप में उभर रहा है। बीते कुछ वर्षों में यहां आधारभूत ढांचे, तकनीक और इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने के मामले में असाधारण प्रगति देखी गई है। यह विकास ही कंपनी को अपनी अत्याधुनिक मोबिलिटी सॉल्यूशंस यहां लाने के लिए प्रेरित करता है, ऐसे समाधान जो सिर्फ उम्मीदों से आगे नहीं जाते, बल्कि चंडीगढ़ की जीवंत ऊर्जा को भी दर्शाते हैं।