खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू का नया वीडियो सामने आया है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो 22 जनवरी को अमेरिकी संसद कैपिटल हिल का है। बताया जा रहा है कि पन्नू अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुआ था। उसने यहां खालिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए। पन्नू ने दावा किया है कि उसे ट्रम्प ग्रुप ने आमंत्रित किया था हालांकि, अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार पन्नू ने शपथ ग्रहण समारोह के लिए टिकट खरीदा था।
सामने आए वीडियो के अनुसार शपथ लेने से पहले ट्रंप अपनी पत्नी के साथ मंच पर मौजूद हैं। पन्नू मंच के बिल्कुल करीब खड़ा नजर आ रहा हैं। शपथ ग्रहण समारोह में आए लोग अमेरिका-अमेरिका के नारे लगा रहे हैं। इस दौरान अचानक पन्नू आगे आता है और खालिस्तानी जिंदाबाद के नारे लगाने लगाता है।