शिमला : चुनावों के दौरान राजनीतिक दलों व उनके नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हैं। इसको लेकर विक्रमादित्य सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली है, जिसमें उन्होंने कहा कि विनम्रता हमारा आभूषण होना चाहिए। पोस्ट में विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि चुनाव आते-जाते रहते हैं। हार-जीत चली रहती है। एक चीज जो हम सबको सीखनी चाहिए, वह है कि विनम्रता हमारे जीवन के आखिरी दिन तक हमारा आभूषण होना चाहिए।