चम्बा जिला के चुराह उपमंडल के तहत जसौरगढ़-दियोला मार्ग पर एक कार दुर्घटना का शिकार हो गई। इस हादसे में जहां 2 लोगों की मौत हो गई तो वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जानकारी के अनुसार उक्त कार दियोला से जसौरगढ़ की तरफ जा रही थी। जैसे ही कार भलेड़ नाला के पास पहुंची तो चालक कार पर से नियंत्रण खो बैठा। इसके चलते कार सड़क से निकल गहरी खाई में जा गिरी। हादसा इतना भयानक था कि खाई में गिरते ही कार के परखच्चे उड़ गए। इस दौरान कार चालक व उसके छोटे भाई की पत्नी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
हादसे का पता जैसे ही स्थानीय लोगों को चला तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे तथा पुलिस को भी सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंच गई तथा स्थानीय लोगों की सहायता से हादसे में मारे गए लोगों के शवों व घायल महिला को खाई से बाहर निकाला। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए तथा घायल महिला को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चम्बा भेज दिया है। हादसे मारे गए लोगों की पहचान कार चालक भूरी सिंह पुत्र टासी राम व रूपा देवी पत्नी अशोक कुमार निवासी गांव कुठेड़, डाकघर दियोला, तहसील चुराह व जिला चम्बा के रूप में हुई है जबकि कुठाड़ गांव की रहने वाली महिला प्रेमलता पत्नी होशियार सिंह घायल हुई है।
एसपी चम्बा अभिषेक यादव ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है तथा हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। उधर, तहसीलदार चुराह अशीष ठाकुर ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही राजस्व विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया था। हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 25-25 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान कर दी गई है।