जालंधर : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आंतकी हमले का असर पंजाब में भी देखने को मिल रहा है। आतंकी हमले को लेकर जालंधर में टैक्सी यूनियन द्वारा विरोध किया गया है। यूनियनों का कहना है कि आतंकी हमले से देश भर में दहशत का माहौल है। वहीं हर देशवासी के मन में रोष भरा हुआ है। हर किसी का मन गुस्से से भरा हुआ है। उन्होंने अपील की है कि देश की सरकार को चाहिए कि इस हमले को लेकर मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह पुलिस कमिश्नर और पंजाब की सरकार को स्थानीय सुरक्षा को लेकर मांग पत्र देंगे।
टैक्सी यूनियन के प्रधान हरदीप सिंह राजू ने बताया कि इस आतंकी हमले को लेकर हर किसी के मन में गुस्सा भरा हुआ है। उन्होंने कहा कि यहां पर पंजाब भर की टैक्सी और टेंपो ट्रेवल बुक होकर टूरिस्ट के लिए जम्मू कश्मीर की ओर जाते थे। सीजन में यहां से लाखों टूरिस्ट जम्मू कश्मीर और श्रीनगर घूमने के लिए जाता है। लेकिन बीते दिन हुए आतंकी हमले के बाद से अमरनाथ की यात्रा हो चाहे वैसे टूरिस्ट घूमने जाना हो अब उनके मन में डर बैठा हुआ है। उन्होंने बताया कि हमले के बाद से 12 हजार के करीब बुकिंग उनकी रद्द हो चुकी है। अब लोग अमरनाथ की यात्रा के लिए जाने में भी डर रहे है।