हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘बैडएस रवि कुमार’ 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म के गाने और डायलॉग पहले से काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे थे। हिमेश रेशमिया ने इस फिल्म में अभिनय के साथ इसका संगीत भी तैयार किया है। साथ ही, उन्होंने कुशल वेद बख्शी और बंटी राठौर के साथ फिल्म को लिखा भी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म को 20 करोड़ के बजट के साथ तैयार किया है। बजट के हिसाब से यह फिल्म पहले दिन अच्छा कारोबार करती नजर आ रही है। फिल्म ‘बैडएस रवि कुमार’ में रवि कुमार (हिमेश रेशमिया), एक निडर और नियमों से परे वाला अपरंपरागत पुलिस अधिकारी है। देश से जुड़े रहस्यों की रक्षा करने के लिए वह एक मिशन पर हैं। लेकिन क्या वह इसमें सफल होगा, या फिर राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करेगा? ‘बैडएस रवि कुमार’ की कहानी इसी प्लॉट के इर्द-गिर्द बुनी गई है।
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म की कहानी 1989 में सेट है। रवि कुमार इस फिल्म का हीरो हैं और वह भ्रष्टाचार को मिटाने और बदमाशों पर अपनी गोलियों से ही नहीं, डायलॉग्स से भी वार करता है। उसे अपने काम करने के गलत तरीके के कारण सस्पेंड किया जा चुका है। लेकिन एक अनऑफिशियल मिशन पर उसे मस्कट भेजा जाता है, ताकि वह इंडियन सीक्रेट एजेंट्स के बारे में संवेदनशील जानकारी वाला एक कैमरा और उसके रील को हासिल कर सके। इस खुफिया जानकारी का पीछा सैयद बशीर (मनीष वाधवा), कार्लोस पेड्रो (प्रभु देवा) और लैला (कीर्ति कुल्हारी) भी कर रहे हैं। ऐसे में कमिश्नर अवस्थी (सौरभ सचदेवा) रवि को ही इस खतरनाक मिशन के लिए चुनते हैं। रवि कुमार अपने मिशन में सफल होते हैं या नहीं यह तो आपको सिनेमाघर में पूरी फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा।
‘बैडएस रवि कुमार’ की शुरुआत ठीक ठाक हुई है। फिल्म का बजट 20 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। ऐसे में ‘बैडएस रवि कुमार’ ने रिलीज के पहले दिन 2 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर अपनी लागत का 10 फीसदी से ज्यादा वसूल कर लिया है। वहीं मेकर्स को उम्मीद है कि वीकेंड फिल्म की कमाई में अच्छा-खासा उछाल आएगा। देखने वाली बात होगी कि हिमेश की ये फिल्म शनिवार और रविवार की छुट्टी में कितना कलेक्शन कर पाती है।
‘बैडएस रवि कुमार’ स्टार कास्ट
‘बैडएस रवि कुमार’ में हिमेश रेशमिया के अलावा कीर्ति कुल्हारी, प्रभु देवा, सनी लियोनी, सौरभ सचदेव, संजय मिश्रा, मनीष वाधवा, जॉनी लीवर और अनिल जॉर्ज जैसे कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है।