मुंबई; आईपीएल का 20वां मैच सोमवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु के बीच खेला गया, जिसे बंगलुरु ने 12 रन से जीता। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने मुंबई इंडियंस के सामने 222 रन का लक्ष्य रखा। आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 221 रन जुटाए। रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु के लिए स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (67) और कप्तान रजत पाटीदार (64) ने दमदार पारियां खेलीं। मुंबई के लिए ट्रेंट बोल्ट और कप्तान हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट चटकाए।
विग्नेश पुथुर ने एक बल्लेबाज को पैवेलियन का रास्ता दिखाया। फिर आरसीबी ने लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई को 20 ओवर में 209/9 रन पर रोक मैच अपने नाम कर लिया।