नई दिल्ली। सनराइजर्स के स्टार अभिषेक शर्मा ने आईपीएल में पंजाब किंग्स के खिलाफ 55 गेंदों में 141 रन बनाकर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। 141 रन की पारी के साथ अभिषेक आईपीएल में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बन गए। मैच के बाद अभिषेक ने बताया कि उनके पिता अभी भी उनकी पारी से पूरी तरह खुश नहीं हैं। उनके पिता चाहते हैं कि वे आखिर तक नाबाद रहकर टीम को जीत दिलाएं। अभिषेक ने मैच के बाद कहा, यह बहुत खास था। मेरे पिता अंडर-14 के दिनों से मेरा मैच देखने आए हैं।
अगर आप मेरे इनिंग्स के दौरान उन्हें जूम करके देखेंगे, तो आप उन्हें मुझे इशारा करते हुए देखेंगे, मुझे बताएंगे कि कौन सा शॉट खेलना है, यह शॉट खेलो, वह शॉट खेलो। वह मेरे पहले कोच थे। मुझे लगता है कि यह आईपीएल में मेरा सबसे बड़ा स्कोर है। मेरे पिता मुझे हमेशा गेम खत्म करने के लिए कहते रहते हैं, इसलिए वह अभी भी संतुष्ट नहीं हैं। हमेशा सुधार की गुंजाइश होती है।