मोहाली: लगातार मिली तीन हार से तिलमिलाई चेन्नई सुपर किंग्स मंगलवार को यहां पंजाब किंग्स के खिलाफ अहम आईपीएल मुकाबले में जीत की राह पर लौटने की हर मुमकिन कोशिश करेगी। मुंबई पर शानदार जीत के साथ आईपीएल अभियान की शुरुआत करने वाली सीएसके को लगातार तीन हार का सामना करना पड़ा। रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु, राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स से उसने मुंह की खाई है। हार की हैट्रिक ने टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी में कमजोरियों को उजागर किया है। पांच बार की चैंपियन टीम अब तक खेले गए चार मैचों में अपने 17 खिलाडिय़ों का इस्तेमाल कर चुकी है।
यह बदलाव स्पष्ट रूप से तय रणनीति की कमी को दर्शाता है। पिछले चार मैचों में 121 रन बनाने वाले कप्तान रुतुराज गायकवाड़ पर मुलांपुर के महाराजा यादवेंद्र ङ्क्षसह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भी निगाहें होंगी। टूर्नामेंट में दस विकेट अपने नाम करने वाले नूर अहमद भी टीम की सबसे बड़ी उम्मीद बने हुए हैं।