नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा कौन सी टीम खतरनाक होगी? इसका जवाब रवि शास्त्री ने तर्क के साथ दिया है। रवि शास्त्री ने भारत, पाकिस्तान या ऑस्ट्रेलिया नहीं, बल्कि न्यूजीलैंड की टीम को डेंजरस बताया है। उन्होंने कीवी टीम को लेकर कहा है कि उनके पास दमदार खिलाड़ी हैं, जो लय में हैं और टीम को जोडक़र रख सकते हैं। रवि शास्त्री ने केन विलियम्सन, रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स जैसे खिलाडिय़ों की तारीफ की, जो काफी समय से टीम के लिए उपयोगी साबित हो रहे हैं।
रवि शास्त्री ने न्यूजीलैंड की टीम को लेकर आईसीसी रिव्यू में कहा, मुझे लगता है कि वह खतरनाक टीम है। मुझे लगता है कि केन विलियम्सन मध्यक्रम को बहुत स्थिरता प्रदान करेंगे। आप जानते हैं, रचिन रविंद्र भी वहां ख