कराची: आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की खटिया खड़ी कर दी है। आईसीसी ने पीसीबी से कहा है कि फैंस के पैसे रिफंड करिए, क्योंकि कराची के नेशनल स्टेडियम में कुछ समस्याएं हैं। कराची में भी चैंपियंस ट्रॉफी के मैच होने हैं। कराची और लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम को पीसीबी ने रेनोवेट किया है, लेकिन कराची के स्टेडियम में कुछ कमियां रह गई हैं, जिससे आईसीसी नाखुश है और पीसीबी से कहा है कि फैंस के पैसे रिफंड किए जाएं। रिपोट्र्स की मानें तो आईसीसी ने पीसीबी द्वारा कराची के नेशनल स्टेडियम में दो ओवरसाइज्ड साइट स्क्रीन लगाने पर अपनी नाराजगी जताई है। यह प्रतिष्ठित स्टेडियम आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच उद्घाटन मैच की मेजबानी करने वाला है।
आईसीसी बड़ी स्क्रीन से खुश नहीं है, क्योंकि इससे उन प्रशंसकों का दृश्य अवरुद्ध हो जाता है, जिन्होंने उनके पीछे टिकट खरीदे थे। क्रिकेट-गवर्निंग बोर्ड ने औपचारिक रूप से पीसीबी से इन प्रशंसकों को रिफंड के साथ मुआवजा देने के लिए कहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नेशनल स्टेडियम के नवीनीकरण का काम तेजी से शुरू कर दिया है, क्योंकि वे इस बड़े आयोजन के लिए स्थल को तैयार करने के लिए समय की कमी से जूझ रहे हैं।