शिमला : राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन ने वीरवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस अवसर पर सांसद महाजन ने प्रदेश के विभिन्न विकास कार्यों पर प्रधानमंत्री से चर्चा की। उन्होंने मुख्य रूप से चम्बा, तीसा, पांगी, किश्तवाड़ और लेह को जोड़ने वाले नए नैशनल हाईवे बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। हर्ष महाजन का कहना था कि नैशनल हाईवे से यातायात की सुविधा में सुधार होगा और राज्य के समग्र विकास को गति मिलेगी। इसके साथ ही प्रदेश से जुडे़ अन्य मसलों को भी उन्होंने प्रधानमंत्री के समक्ष उठाया।
हर्ष महाजन के जन्मदिन पर पीएम ने दी शुभकामनाएं
इस दौरान प्रधानमंत्री ने हर्ष महाजन को उनके जन्मदिवस की शुभकामनाएं दीं। महाजन ने प्रधानमंत्री को हिमाचली शॉल और टोपी भी पहनाई। हर्ष महाजन की प्रधानमंत्री से हुई मुलाकात को लेकर सियासी गलियारों में भी खासी चर्चा बनी हुई है। गौर हो कि बीते विधानसभा चुनाव से पहले महाजन ने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया था। महाजन जिला चम्बा से संबंध रखते हैं और पूर्व में कांग्रेस सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं।
योजना के तहत हिमाचल को जारी किए गए 9.07 करोड़
बलात्कार और पॉक्सो अधिनियम के मामलों के शीघ्र निपटान के लिए पोक्सो न्यायालय भी हैं और इनकी स्थापना के लिए एक केंद्र प्रायोजित योजना आरंभ की गई थी। इस स्कीम को 790 न्यायालयों की स्थापना करने के लक्ष्य से 2 बार विस्तारित किया गया है। राज्यसभा सांसद डाॅ. सिकंदर कुमार द्वारा वीरवार को राज्यसभा में पूछे गए सवाल के जवाब में केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि योजना के तहत हिमाचल को केंद्रीय हिस्से के रूप में 9.07 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं।