बिलासपुर : पुलिस थाना घुमारवीं के अंतर्गत कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर एक कार से चरस की खेप बरामद की गई है। इस मामले में 2 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके विरुद्ध मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर टनल नंबर-4 टीहरा के पास नाकाबंद की हुई थी। इस दौरान कुल्लू की तरफ से आई एक कार (एचपी 92ए-0203) को जांच के लिए रोका गया। उक्त कार में 2 लोग सवार थे। पुलिस जब कार की जांच की तो उसमें चरस की खेपर बरामद हुई, जिसका वजन 1 किलो 853 ग्राम पाया गया। इस पुलिस ने कार सवार दोनों लोगों को हिरासत में ले लिया।
आरोपियों की पहचान जय चंद (49) निवासी मलाणा, तहसील भुंतर व जिला कुल्लू और दुपाल सिंह (32) निवासी गांव रकानी, डाकघर स्यागली, तहसील चच्योट व जिला मंडी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध थाना घुमारवीं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों से यह जानने का प्रयास कर रही है कि इस चरस को कहां से लाया गया था और इसे कहां बेचा जाना था। इस मामले में और गिरफ्तारियां होने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस प्रवक्ता डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि की है।