कांगड़ा : गग्गल पुलिस थाना के अंतर्गत एक वोल्वो बस व कार के बीच इच्छी के पास जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में कार में सवार 3 लोगों में से 2 की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हादसा बीते शनिवार को देर रात उस समय हुआ जब बस धर्मशाला से दिल्ली जा रही थी और कार मटौर की तरफ से गग्गल की तरफ जा रही थी। इस दौरान कार चालक ने विपरीत दिशा में जाकर बस को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयंकर था कि टक्कर के दौरान कार के परखच्चे उड़ गए।
पुलिस के अनुसार दुर्घटना के बाद तीनों कार सवारों को कड़ी मशक्कत के बाद कार से बाहर निकलकर डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा भेजा गया परंतु टांडा में 2 युवकों की मौत हो गई। पुलिस जांच अधिकारी के अनुसार मृतकों की पहचान ध्रुव कुमार निवासी ढुगयारी व पंकज निवासी जसौर के रूप में की गई है। दोनों की उम्र लगभग 28 साल के आसपास बताई जा रही है, जबकि तीसरा घायल युवक मुकेश कुमार नगरोटा बगवां उपमंडल के तहत रौंखर का निवासी है और टांडा में उपचाराधीन है।