ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत ने अपनी टीम का ऐलान पहले ही कर दिया है। हालांकि टीम में चोटिल जसप्रीत बुमराह को लेकर संस्पेंस बना हुआ था, लेकिन अब BCCI ने बुमराह को लेकर अपना फैसला सुना दिया है। बुमराह चोट के चलते अब चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। बुमराह की जगह सेलेक्शन कमेटी ने तेज गेंदबाज हर्षित राणा को टीम में शामिल किया है। बुमराह के अलावा टीम में एक और बदलाव हुआ है। ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी टीम से बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल किया गया है। हालांकि जायसवाल को नॉन ट्रैवलिंग स्ब्सि्टट्यूट रखा गया है। इसके अलावा मोहम्मद सिराज और ऑलराउंडर शिवम दुबे को भी बतौर नॉन ट्रैवलिंग सब्सिट्यूट रखा गया है।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और वॉशिंगटन सुंदर।
नॉन ट्रैवलिंग सब्स्टिट्यूट: यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे।
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी की आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। भारत अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के साथ खेलेगा। भारत के सभी मुकाबले दुबई में खेलेगा। टूर्नामेंट में 8 टीमों के बीच कुल 15 मुकाबले होने हैं। टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है। भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में है। उनके साथ बाकी दो टीमें न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं। जबकि ग्रुप बी में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड है।
सभी टीमें अपने अपने ग्रुप में 3-3 मुकाबले खेलेंगी। इसके बाद हर ग्रुप की टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी। पहला सेमीफाइनल दुबई में होगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल लाहौर में होगा। इसके बाद फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यदि भारतीय टीम फाइनल में पहुंचती है तो फाइनल मुकाबला भी दुबई में खेला जाएगा। अगर भारत फाइनल में नहीं पहुंचता है तो खिताबी मुकाबला 9 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा। फाइनल और सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है।