जयपुर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी की ओर से कांग्रेस पर उसे हरवाने के लगाए गए आरोप को पूर्णत: निराधार बताते हुए कहा है कि सच्चाई यह है कि आम आदमी पार्टी ने कई राज्यों में कांग्रेस को हरवाने का काम किया है। अशोक गहलोत ने बुधवार को यहां जारी बयान में कहा कि आम आदमी पार्टी का जहां कोई आधार ही नहीं था, केवल कांग्रेस के वोट काटने के उद्देश्य से वहां जाकर चुनाव लड़ी।
उन्होंने कहा कि गुजरात, गोवा, उत्तराखंड में जहां कांग्रेस अच्छी स्थिति में थी तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हालत खराब थी, वहां आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ने पहुंच गई, जिससे कांग्रेस के मतों का बंटवारा हो गया और कांग्रेस को काफी नुकसान हुआ। इन जगहों पर ‘आप’ के अधिकतर जीते या हारे उम्मीदवार बाद में भाजपा सहित दूसरे दलों में चले गए। यानी ये केवल चुनाव में कांग्रेस का नुकसान करने के लिए ही लड़े थे।
उन्होंने कहा, ‘दिल्ली में कांग्रेस ने अकेले चुनाव लड़कर आगे के लिए अपनी भूमिका तैयार की है। मुझे विश्वास है कि आने वाले दिनों में दिल्ली में कांग्रेस प्रमुख विपक्ष की भूमिका निभाएगी एवं अभी से आने वाले चुनाव की पृष्ठभूमि तैयार करेगी।” अशोक गहलोत ने कहा कि आम आदमी पार्टी से अब जनता का भरोसा उठ चुका है।