नई दिल्ली। देशभर में इन दिनों ऑनलाइन फ्रॉड के मामले लगातार बढ़त जा रहे हैं। शातिर अलग-अलग नंबरों से फोन कर लोगों को धोखाधड़ी का शिकार बना रहे हैं। लेकिन अब जल्द ही इन फ्रॉड कॉल से छुटकारा मिलने वाला है। दरअसल टेलीकॉम कंपनियां इन दिनों इंटर ऑपरेटर ट्रायल कर रही हैं जो अगले हफ्ते तक पूरा हो जाएगा। अगर यह ट्रायल सफल रहा तो आपको फोन कॉल आने पर फोन नंबर के साथ फोन करने वाले का नाम भी डिसप्ले पर दिखाई देगा। इससे आप आसानी से इस बात का पता लगा पाएंगे कि क्या है फोन कॉल आपके लिए जरूरी है या नहीं।
बता दें कि टेलीकम्युनिकेशन डिपार्टमेंट ने टेलीकॉम कंपनियों को आदेश दिया है कि वे 18 अप्रैल तक ट्रायल पूरा कर उसकी रिपोर्ट जमा करें। जिओ और एयरेटल के बीच ट्रायल खत्म हो गया है। एयरटेल और वोडाफोन के बीच ट्रायल अगले हफ्ते शुरू किया जाएगा। टेलीकॉम कंपनियां हरियाणा और महाराष्ट्र में ये ट्रायल कर रही हैं। ट्रायल सही साबित होता है तो सरकार इसे धीरे-धीरे शुरू करने का ऑर्डर देगी। शुरू में इसका फायदा 4जी और 5जी यूजर्स को मिलेगा, हालांकि 2G यूजर्स को इस सर्विस के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।