वैश्विक बाजारों में जारी अनिश्चितता और अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर के बढ़ते तनाव के बीच एक बार फिर सोने की चमक बढ़ गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में जहां सोना 3350 स्पेक्टेटर इंडेक्स को पार कर गया, वहीं भारतीय बाजारों में भी इसकी कीमतों ने रफ्तार पकड़ ली है।
दिल्ली में रिकॉर्ड स्तर पर सोना, एक दिन में ₹1,650 की तेजी
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम ₹98,100 के स्तर पर पहुंच गया, जो एक दिन पहले की तुलना में ₹1,650 अधिक है। यह 11 अप्रैल के बाद एक दिन की सबसे तेज़ बढ़त है। उस दिन सोने की कीमत में ₹6,250 प्रति 10 ग्राम की उछाल देखी गई थी।
MCX पर भी रिकॉर्ड हाई
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में जून डिलीवरी वाले गोल्ड फ्यूचर्स में भी कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं। सोने की कीमत 2.12% यानी ₹1,984 की तेजी के साथ ₹95,435 प्रति 10 ग्राम हो गई।
इस साल 23.56% की बढ़त, क्यों बढ़ रहा है गोल्ड?
साल 2025 की शुरुआत से अब तक सोने की कीमतों में ₹18,710 यानी करीब 23.56% की वृद्धि हो चुकी है। ग्लोबल इकॉनॉमिक अनिश्चितता और भू-राजनीतिक तनावों के चलते निवेशक शेयर बाजार से हटकर गोल्ड में सुरक्षित निवेश की ओर झुक रहे हैं।
99.9% और 99.5% शुद्धता वाले सोने की कीमतें
ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, मंगलवार को 99.9% शुद्धता वाले सोने का भाव ₹96,450 था, जबकि 99.5% शुद्धता वाले सोने की कीमत बढ़कर ₹97,650 के करीब पहुंच गई।
चांदी भी पीछे नहीं
सिर्फ सोना ही नहीं, चांदी की कीमतों में भी उछाल देखा गया है। बुधवार को इसकी कीमत ₹1,900 की तेजी के साथ ₹99,400 प्रति किलो तक पहुंच गई, जो मंगलवार को ₹97,500 थी।