सिटी रिपोर्टर
खरड़: शहर के वयोवृद्व व्यवसायी दलजीत सिंह सैनी (82), महासचिव गुरुद्वारा रविदास जी और ट्रांसपोर्ट व्यवसायी की कल शाम खरड़ में रोटरी क्लब के माध्यम से आंखें दान की गईं। यह जानकारी देते हुए क्लब के डोनेशन मोटिवेटर हरप्रीत सिंह रेखी ने बताया कि खरड़ की रहने वाली सरोज बाला ने क्लब को सूचना दी कि दलजीत सिंह सैनी की मौत हो गई है। तब रोटरी क्लब की टीम उनके घर पहुंची और उनके परिवार के साथ दु:ख व्यक्त करते हुये उनके बेटे दलजिंदर सिंह सैनी से उनकी आंखें दान करने का अनुरोध किया जिसे उन्होनें स्वीकार करते हुये अपने स्वर्गीय पिता दलजीत सिंह सैनी के आंखे दान करने की सहमति दे दी। इसके बाद रोटरी क्लब ने पी.जी.आई. चण्डीगढ़ के नेत्र विभाग से संपर्क किया और मुकेश वर्मा और अमृतपाल सिंह की टीम को बुलाया गया। इस टीम ने उनके घर आकर आंखें लेने की प्रक्रिया को पूरा किया । इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह ने कहा कि दलजीत सिंह सैनी अपनी मृत्यु के बाद भी 2 लोगों के जीवन को रोशन करेंगे। क्लब के सचिव परविंदर सिंह सैनी ने बताया कि रोटरी क्लब अब तक 58 लोगों की मृत्यु के बाद आंखें दान कर चुका है जिससे अब 116 लोग इस खूबसूरत दुनिया को देख रहे हैं। फोटो कैप्शन- दलजीत सिंह सैनी की फाईल फोटो।