बठिंडा: चुनाव से पहले नेता अपने और अपनी पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कुछ विवादित वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। पंजाब में उपचुनाव के प्रचार के बीच में चुनाव से पहले बीजेपी नेता और गिद्दड़बाहा विधानसभा सीट से उम्मीदवार मनप्रीत बादल के नौकरी की पेशकश वाले वायरल वीडियो के बाद पंजाब की राजनीति में भूचाल आ गया है। जिसके बाद गिद्दड़बाहा से बीजेपी उम्मीदवार मनप्रीत बादल विरोधियों के निशाने पर हैं। वायरल वीडियो में मनप्रीत बादल कहते नजर आ रहे हैं कि आपके बच्चों को आई.टी.बी.पी., सी.आर.पी.एफ., बी.एस.एफ. में नौकरिया दिलवा देंगे। इसके अलावा मनप्रीत बादल ने वायरल वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि जो भी 18 से 23 साल के बीच का युवा होगा, मैं उन्हें अलग-अलग विभागों में नौकरी दिलाऊंगा। मैंने एक युवक से कहा कि आप लाइसेंस बनवा लें, मैं पीआरटीसी में नौकरी दिलाऊंगा। इसके अलावा वे सेना और रेलवे में भर्ती की बात कर रहे थे। यहां तक कह दिया कि जब तुम्हारा रोल नंबर आये तो आधी रात को भी मेरे पास आ जाना। कुल मिलाकर भाजपा प्रत्याशी मनप्रीत बादल ने युवाओं को नौकरी का लालच दिया।
वही, मनप्रीत बादल का वीडियो वायरल होते ही कांग्रेस सांसद अमरिंदर सिंह राजा वारिंग सीधे मनप्रीत बादल पर भड़क गए हैं। राजा वड़िंग ने कहा कि मनप्रीत बादल सरेआम आम लोगों को गुमराह कर रहे हैं। गुस्साए राजा वारिंग ने कहा कि लोगों को बेवकूफ बनाना बंद करो। उन्होंने कहा कि इतना झूठ न मारो क्योंकि वोट डेढ़ साल बाद फिर आ जाएंगी, फिर आपको मुंह की खानी पड़ेगी। वड़िंग ने कहा कि ऐसे झूठ बोलने वाले लोगों से दूर रहें क्योंकि अगर कोई भी नौकरी निकलती है तो हर व्यक्ति को पहले आवेदन करना होगा और फिर भर्ती के दौरान उस व्यक्ति को तभी रखा जाएगा जब वह परीक्षा में पास हो जाएगा। वड़िंग ने मनप्रीत बादल पर जमकर तंज कसते कहा कि लोगों को बेवकूफ मत बनाइए क्योंकि पहले इसने गिद्दड़बारा के लोगों को बेवकूफ बनाया और फिर बठिंडा भाग गए। वारिंग ने कहा कि आपका खेल खत्म हो चुका है, पंजाब के लोग आप जैसे व्यक्तियों को मुंह नहीं लगाना चाहते।