सिटी रिपोर्टर
खरड़: तर्कशील सोसाईटी पंजाब की तर्कशील साहित्य वैन राज्य स्तरीय दौरे के दौरान आजकल चण्डीगढ़ क्षेत्र में है। इस सबंधी जानकारी देते हुये खरड़ इकाई के प्रमुख कुलविंदर नगारी ने बताया कि यह वैन खरड़ इकाई के पास एक दिन रही। उन्होनें आगे बताया कि सरकारी सीनीयर सैकेंडरी स्कूल खरड़ के विद्यार्थियों ने इस इस तर्कशील साहित्य वैन से अपने मनपसंद साहित्य की लगभग छह हजार रूपये से अधिक की किताबें खरीद की। जोन चण्डीगढ़ के प्रमुख गुरमीत खरड़ ने कहा कि बच्चों द्वारा अपने सिलेबस के बिना किताबें पढऩा एक सकारात्मक रूझान है। उन्होनें आगे बताया कि यह वैन चण्डीगढ़ जोन की सभी इकाईयों के पास रहेगी। इस अवसर पर उन्होनें जोन देकर कहा कि हमें अपने समय से कुछ समय किताबें पढऩे के लिये जरूर निकालना चाहिये ताकि हम मानसिक तौर पर और भी चेतन्नं हो सकें। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा तर्कशीलों के साथ कई मामलों पर खुले मन से बात की। तर्कशील नेता सुरिंदर सिंबल माजरा ने बच्चों द्वारा पूछे गये सवालों के तर्कसंगत जबाव दिये। गौरतलब है कि तर्कशील सोसाईटी समाज का दृष्टिकोण विज्ञानिक बनाने के लिये दशकों से काम कर रही है। सोसाईटी द्वारा अपने मकसद के लिये नाटक मेले, सैमीनार, पुस्तक प्रदर्शनी तथा किसी महत्वपूर्ण विषय पर वर्कशापों का आयोजन किया जाता है।