चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ऑस्ट्रेलिया को एक और बड़ा झटका लगा है। टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। स्टार्क ने निजी कारणों के चलते टीम से अपना नाम वापस ले लिया है। बता दें कि इससे पहले टीम के दिग्गज गेंदबाज जोश हेजलवुड और कप्तान पैट कमिंस चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। वहीं, मार्कस स्टोइनिस भी टीम का हिस्सा नहीं हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया इस बार अपने तीन प्रीमियम गेंदबाजों के बिना ही टूर्नामेंट में भाग लेने जा रही है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम ऑस्ट्रेलिया को पांच बदलाव करने पड़े हैं।
ऑस्ट्रेलिया के इन दिग्गज खिलाड़ियों के जगह टीम में अब सीन एबॉट, बेन ड्वारशुइस, स्पेंसर जॉनसन, जेक-फ्रेजर मैकगर्क और तनवीर संघा को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में स्थान मिला है। इनमें से सीने एबॉट, बेन ड्वारशुइस और स्पेंसर जॉनसन तेज गेंदबाज है। वहीं भारतीय मूल के तनवीर संघा लेग स्पिनर हैं। वहीं, फ्रेजर मैकगर्त ओपनर बल्लेबाज हैं। इसके अलावा 21 वर्षीय ऑलराउंडर कूपर कोनोली को ट्रैबलिंग रिजर्व के रूप में नामित किया गया है। चैंपियंस ट्रॉफी में स्टीव स्मिथ टीम की कप्तानी करेंगे।
चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया की अपडेटेड टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, एरॉन हार्डी, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जाम्पा।