बठिंडा निस: पंजाब में हो रहे चार विधानसभाओं के उपचुनाव के मद्देनजर आज ठेका मुलाजिम संघर्ष मोर्चा की ओर से गिद्दड़बाहा विधानसभा क्षेत्र में पंजाब सरकार को घेरते हुए फ्लैग मार्च निकाला गया।
इस मौके पर ठेका मुलाजिम संघर्ष मोर्चा (पंजाब) के प्रांतीय नेताओं विरिंदर सिंह कटारिया, सिमरनजीत सिंह नीलों, शेर सिंह ने पंजाब बिजली विभाग के ठेका कर्मचारियों को बर्खास्त करने की निंदा की है। उन्होंने कहा कि पिछले 17-18 वर्षों से कम वेतन पर मेहनत और दिल से सेवाएं दे रहें हैं परंतु फिर भी जिला अमृतसर साहिब के आउटसोर्स ठेका कर्मचारियों को विभाग प्रबंधन ने जबरन नौकरी से हटा दिया है।
उन्होंने पंजाब सरकार से मांग की कि बिजली विभाग प्रबंधन और पंजाब सरकार जल्द ही उक्त ठेका कर्मचारियों की नौकरी बहाल करे और कर्मचाारियों की मांगों को स्वीकार करे। मोर्चा के प्रांतीय नेताओं ने पी.डब्ल्यू.डी. विद्युत आउटसोर्स कर्मचारी यूनियन (पंजाब) ने ठेका मुलाजिमों की बहाली के लिए 18 नवंबर को श्री अमृतसर साहिब में किए जा रहे संघर्ष का पुरजोर समर्थन करती है। उन्होंने कहा कि इस संघर्ष में सभी विभागों के ठेका मुलाजिमों की पूरी भागीदारी रहेगी।