यरूशलम: इजरायल और हमास के बीच पिछले एक साल से ज्यादा समय से चल रहे संघर्ष को लेकर शांति समझौता अपने अंतिम चरण में है। इजरायली अधिकारियों के अनुसार उन्होंने गाजा में युद्धविराम और बंधकों की रिहाई पर अपना अंतिम प्रस्ताव सौंप दिया है। यह प्रस्ताव ऐसे समय में सामने आया है, जब इस मामले में मुख्य रूप से मध्यस्थ की भूमिका निभा रहे अमरीका में सत्ता परिवर्तन होने वाला है।
विशेषज्ञों के मुताबिक बाइडन प्रशासन ट्रंप के सत्ता में आने के पहले युद्धविराम सुनिश्चित करना चाहता है। इसमें उनकी मदद इजिप्ट और कतर कर रहे हैं। इससे पहले अमरीका के राष्ट्रपति बाइडन ने रविवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बातचीत की थी। सूत्रों के मुताबिक बाइडन ने नेतन्याहू से समझौते पर जल्दी से जल्दी पहुंचने की आवश्यकता पर भी जोर दिया था। इस मामले पर अमरीका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवान ने सीएनएन से कहा कि युद्धविराम समझौता बहुत करीब है, लेकिन फिर भी बहुत दूर है।
उन्होंने कहा कि हो सकता है कि हमें 20 जनवरी के पहले इस पर कोई अच्छी खबर मिल जाए। इजरायली अधिकारियों ने इस मुद्दे पर कहा कि हमारी तरह से डील का अंतिम प्रस्ताव भेज दिया गया है। अब हमें हमास की तरफ से प्रतिक्रिया का इंतजार है। इजरायली चैनल 13 से बातचीत करते हुए एक अधिकारी ने कहा कि अब गेंद पूरी तरह से हमास के पाले में है। अगर वह जितनी जल्दी जवाब देगा समझौते की प्रक्रिया उतने जल्दी आगे बढ़ेगी। यरूशलेम पोस्ट से बात करते हुए एक अधिकारी ने कहा कि हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोग हमारे लिए जरूरी हैं। हम इस मामले में धीरे-धीरे आगे बढ़े हैं। हमें उम्मीद है कि हमास जल्दी ही इस पर प्रतिक्रिया देगा और इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लेगा।