मुंबई। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और बॉलीवुड की मशहूर गायिका आशा भोसले की पोती जनाई भोसले की बीच क्या रिश्ता है। इसका खुलासा खुद जनाई भोसले ने कर दिया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर सिराज और जनाई की तस्वीरें वायरल हो रही है, जिसके कहा जा रहा है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इस बात के सोशल मीडिया पर खूब चर्चे भी हो रहे हैं, लेकिन जनाई भोसले ने खुद इस रिश्ते का खुलासा कर दिया है।
जनाई का कहना है कि वह सिराज को भाई मानती हैं। जनाई ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने सिराज के लिए लिखा है मेरे प्यारे भाई। इसके बाद मोहम्मद सिराज ने भी उस पोस्ट को शेयर किया और लिखा ‘बहना’। सिराज में पोस्ट में एक गाने की लाइनें भी लिखी हैं। दरअसल, हाल ही में जनाई भोसले ने अपना 23वां बर्थडे मनाया और मोहम्मद सिराज भी उसमें शामिल हुए थे। यह फोटो उसी पार्टी का हिस्सा था, जिसके फैन्स ने कुछ और ही समझ लिया था। दोनों एक-दूसरे को भाई-बहन मानते हैं।