कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा पेश आया है। यहां रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण कार्य के दौरान स्टेशन के दूसरी मंजिल पर निर्माणाधीन लेंटल अचानक गिर गया। हादसे में कई मजदूरों के दबने की आशंका जताई जा रही है। हादसे के बाद पुलिस औऱ राहत टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया। अब तक 12 मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला गया है। वहीं, स्थानीय प्रशासन का कहना है कि हादसे में कई अन्य मजदूर अभी भी मलबे में फंसे हो सकते हैं, जिनकी तलाश जारी है।
वहीं, घायल मजदूरों को रेस्क्यू कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की है।